Gold Silver

गर्मियों की छुट्टियों में लेने चाहते हैं पूल पार्टी का आंनद तो यहां जाईए, जहां मिलेगी हर प्रकार की सुविधा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गर्मियों की छुट्टी में भीषण गर्मी और परिवार के साथ इंजॉय करने का मौका आपके लिए एजी ग्रुप और बीकानेर साउंड लेकर आया है। जिसमें डीजे पर धिरकती पूल पार्टी और साथ में खाने की मस्ती होगी। एजी ग्रुप के घनश्याम और अरुण ने जानकारी देते हुवे बताया की इस गर्मी की छुट्टियों में परिवार सहित इंजॉय करने के लिए 1 जून स्काई वर्ड में पूल पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में पानी में स्लाइडिंग, झूलों के साथ साथ डीजे पर फ्लोर डांस होगा। साथ ही सभी के लिए पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था की गई। वही बच्चों के लिए अलग से गेम्स और अन्य आकर्षण आइटम रखे गए है। टिकट सीमित रखे गए। जिससे ज्यादा भीड़ न हो। पहले आओ पहले पाओ तो मौका हाथ से जाना नहीं चाहिए।

Join Whatsapp 26