
ब्लॉसम इंटरनेशनल सीनियर सेकंडरी स्कूले के विद्यार्थियो का श्रेष्ठ प्रदर्शन






ब्लॉसम इंटरनेशनल सीनियर सेकंडरी स्कूले के विद्यार्थियो का श्रेष्ठ प्रदर्शन
खुलासा न्यूज़। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी बारहवीं विज्ञान एवम् कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में ब्लॉसम इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का प्रदर्शन शानदार रहा । दोनों विज्ञान एवम् कला वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । विज्ञान वर्ग की अनुराधा राठौड़ ने 97.6 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । कला वर्ग की सिमरन कौर ने 92.40 % अंक, प्रिया प्रजापत ने 92.20 % अंक व अंजलि कुमारी ने 91.20 % अंक प्राप्त कर शाला परिवार को गौरवान्वित किया ।
इस बार दोनों वर्गों के सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है, किसी के भी द्वितीय या तृतीय श्रेणी नहीं आई है जोकि अपने आप में एक अनोखी उपलब्धि है । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम राठौड़ ने इस अच्छे परिणाम के लिए सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों व अध्यापकों को बधाई दी । परीक्षा प्रभारी विजय कृष्ण शर्मा ने बताया की 12वीं विज्ञान वर्ग में प्रथम वर्ष में ही विद्यालय की छात्रा अनुराधा राठौर ने 97.6 % लेकर विद्यालय का ही नहीं पूर्व बीकानेर का नाम रोशन किया है इसके लिए विद्यालय के सभी अध्यापक गण को उनकी मेहनत के लिए हार्दिक बधाई


