Gold Silver

बीकानेर: वन विभाग के जंगल में आग, इतने पेड़ झुलसे

बीकानेर: वन विभाग के जंगल में आग, इतने पेड़ झुलसे

बीकानेर। तेज गर्मी के चलते बज्जू के ग्रामीण क्षेत्र में वन विभाग के जंगल मे आग लग गई। सोमवार शाम करीब 4 बजे आग लगने से करीब 200 पेड़ झुलस गए। बरसलपुर ब्रांच की आरडी 4 पर ब्राह्मणों की ढाणी 1 डीओबीबी के वन विभाग के जंगल मे अचानक आग लग गई। ग्रामीणों व किसानों ने 3 घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सबसे मजेदार बात यह है कि बीकानेर से दमकल जब पहुँची तब तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था। आग करीब 150 मीटर दायरे में लगी जिससे सफेदा,किंकर अन्य किस्मों के 200 से ज्यादा पेड़ झुलस गए। उपखंड मुख्यालय पर पिछले वर्षों में गर्मियों के दिनों में कुछ दिन के लिए दमकल उपलब्ध करवाई थी, मगर कुछ दिनों बाद बीकानेर वापस भेज दी गई थी जिससे निराशा बनी है। सोमवार को जगल में आग लगने के बाद दमकल की मांग एकबार फिर से मुखर होने लगी है।

 

Join Whatsapp 26