Gold Silver

60 क्विंटल तूड़ी से भरी ट्राली में लगी आग, जलकर हुई राख

60 क्विंटल तूड़ी से भरी ट्राली में लगी आग, जलकर हुई राख

मानकसर। भैरूपुरा सिलवानी के पास तूड़ी लदी ट्रेक्टर ट्राली में आग लगने से 60 क्विंटल तूड़ी से भरी ट्राली जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ की ओर से अनूपगढ़ सड़क मार्ग पर 60 क्विंटल तूड़ी से भरी चलती ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लग गई। आग लगने की सूचना ट्रैक्टर चालक को बाइक चालक के द्वारा दी गई। तब ट्रैक्टर चालक द्वारा साइड में रोक कर देखा तो भागने काफी विकराल रूप धारण कर लिया था। ट्रॉली के ऊपर सो रहे दो लोगो को तुरंत नीचे उतर गया ओर आग लगने की सूचना पर सूरतगढ़ पालिका की दमकल व दमकल कार्मिक मौके पर पहुंचे और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू किया। आग की घटना में ट्राली में तूड़ी और टायर पूरी तरह जलकर राख हो गए।

 

Join Whatsapp 26