मजदूरों से भरी तीन गाडियां पुलिस ने पकड़ी बिना परमिशन के कर रहे थे पलायन
















बीकानेर। प्रदेश में लॉकडाउन होने के बाद गांव के रास्तों से श्रमिक इधर-उधर आना जाना शुरु है ये कच्चे रास्तों से अपने घरों की ओर पलायन कर रहे है क्योंकि प्रदेश के सभी हाइेवे सील होने के बावजूद भी ये लोग अपने घरों तक पहुंचने में कामयाब होते रहे है इसके चलते बज्जू पुुलिस की सर्तकता से बीममपुर में नाकाबंदी के दौरान तीन पिकअप गाडिय़ों की तलाशी के दौरान उनमें भरे श्रमिकों को जहां से आये वही वापस भिजवाया गया है। थानाधिकारी वीरेन्द्र पाल से मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले की तरफ से श्रमिकों से भरी तीन पिकअप गाडिय़ों को बीकमपुर नाकाबंदी पर रूकवाया और परमिशन संबंधी पूछताछ की तो उन्होंने परमिशन नहीं होना बताया। इस पर तीना गाडिय़ों को वापिस उसी स्थान पर भिजवाया, जहां से श्रमिकों को लाया गया था। उन्होंने बताया कि ये लोग बिना परमिशन के पलायन की कोशिश कर रहे थे। तीना गाडिय़ों में बड़ी संख्या में श्रमिक थे। उन्होंने बताया कि मामला बज्जू एसडीएम, तहसीलदार को अवगत करवाया, जहां बज्जू तहसील प्रशासन ने नाचना पुलिस थाने में संपर्क कर इन तीनों गाडिय़ों के खिलाफ कारवाई करने को कहा।
थानाधिकारी वीरेन्द्रपाल से मिली जानकारी के अनुसार यहां प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग वाहनों में सवार होकर आ रहे है, लेकिन परमिशन नहीं होने के कारण ऐसी गाडिय़ों को वापिस उसी स्थान पर भिजवाया जा रहा है जहां से मजदूरों को लाया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि बहुत से लोग पैदल-पैदल चलकर भी आ रहे है, जिनको बज्जू प्रशासन द्वारा लगाए कैंप में रूकवाया जाता और खाने-पीने की व्यवस्था की जाती है। उन्होंने बताया कि फिलहाल अलग-अलग कैंपों में 100 से अधिक लोग रह रहे है।


