
बोरवेल खोदने आए श्रमिक को बंधक बनाकर की मारपीट, मामला दर्ज






बोरवेल खोदने आए श्रमिक को बंधक बनाकर की मारपीट, मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़। खेत में बोरवेल खोदने आई मशीन से पानी नहीं निकलने पर नाराज बाप बेटे ने श्रमिकों से मारपीट कर डाली। पारेवड़ा, सांडवा निवासी 25 वर्षीय मूलाराम पुत्र श्रवणराम मेघवाल ने लिखमीसर निवासी मोडुराम जाट व उसके बेटे हेतराम व 4-5 अन्य के खिलाफ सेरूणा थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि तीन चार दिन पहले वह बोरवेल मशीन के साथ लिखमीसर निवासी मोडुराम जाट के खेत पर गया। खेत में पानी नहीं निकलने पर आरोपी ने उसे बंधक बना लिया और तीन दिन तक पीने का पानी भी नहीं दिया। परिवादी ने कहा कि रविवार सुबह वह मशीन लेकर खेत से वापस जाने लगे तो दो खेत पार करने पर आरोपी कुछ लोगों को लेकर आए और उसके सहित सांवरनाथ के साथ मारपीट की। गालियां देते हुए गांव में आइंदा गांव में नहीं आने की बात कही। आरोपी ने जैई से पिकअप का टायर फोड़ दिया। परिवादी के साथी गिरधारी व बाबूलाल ने उन्हें आरोपियों से छुड़वाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया व मामले की जांच सीओ निकेत कुमार करेंगे।


