बेकाबू कार ने बिजली पोल को मारी टक्कर, हादसे में के बाद क्षेत्र में बिजली गुल

बेकाबू कार ने बिजली पोल को मारी टक्कर, हादसे में के बाद क्षेत्र में बिजली गुल

बेकाबू कार ने बिजली पोल को मारी टक्कर, हादसे में के बाद क्षेत्र में बिजली गुल

सूरतगढ़। भगत सिंह चौक पर स्थित रूबल टावर के पास रविवार को एक कार की टक्कर से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं भिड़ंत के बाद इलाके की बिजली गुल हो गई। ऐसे में आसपास के लोगों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भारत माता चौक की तरफ से तेज रफ़्तार से आई एक बेकाबू कार ने बिजली के पोल में टक्कर मार दी। इस कारण पोल क्षतिग्रस्त होने के साथ ही टेढ़ा हो गया। दुर्घटना में कार का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया, मगर गनीमत रही कि कार सवार लोगों को किसी अनहोनी का सामना नही करना पड़ा, लोगों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद कार सवार चार से पांच युवक तुरंत कार से बाहर निकलकर फरार हो गए। हादसे की जानकारी लोगों ने बिजली विभाग को दी, जिसके बाद इलाके की पूरी बिजली बंद करवाई गई। रविवार होने की वजह से देर से पहुंचे डिस्कॉम के अधिकारियों ने घटना का निरीक्षण कर बिजली का पोल बदलवाने की कार्रवाई शुरू करवाई जो रविवार शाम तक संपन्न हो सकेगी।

Join Whatsapp 26