हो जाइए तैयार… आ रहा है 12वीं साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स का रिजल्ट; ऐसे डाउनलोड़ करें अपनी मार्कशीट

हो जाइए तैयार… आ रहा है 12वीं साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स का रिजल्ट; ऐसे डाउनलोड़ करें अपनी मार्कशीट

हो जाइए तैयार… आ रहा है 12वीं साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स का रिजल्ट; ऐसे डाउनलोड़ करें अपनी मार्कशीट

अजमेर। राजस्थान बोर्ड से सीनियर सेकेंड्री बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स की धुकधुकी बढ़ने जा रही है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से सोमवार को 12वीं कक्षा के कला, विज्ञान एवं कॉमर्स संकाय का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। दोपहर 12.15 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किये जाएंगे। जिससे विद्यार्थियों में उत्सुकता के साथ-साथ खुशी का भाव नजर आ रहा है। 12वीं कक्षा के कला, विज्ञान एवं कॉमर्स संकाय के नतीजों का डायरेक्ट लिंक आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा। इसके बाद छात्र वेबसाइट या एसएमएस के माध्यम से अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 12th रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की आवश्यकता होगी। ऐसे में अगर आपको अपना रोल नंबर याद नहीं है तो एडमिट कार्ड से इसे चेक कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड रिजल्ट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त होते ही डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद आप वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख पायेंगे।

Join Whatsapp 26