[t4b-ticker]

Curfew In Bikaner शहर के इन क्षेत्रों में जारी अनुमति पत्र किए विड्रो

बीकानेर ।  कोरोना आपदा के कहर के बीच शहर के जिन इलाकों में जिला प्रशासन की ओर से अनुमति पत्र (PASS) जारी किए गए थे, उन्‍हें विड्रो कर दिया गया है। जिला कलक्‍टर कुमारपाल गौतम की ओर से आज जारी एक आदेश के अनुसार 3 अप्रेल की निरंतरता में कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र के लिए पूर्व में विभिन्‍न विभागों की ओर से जारी किए गए समस्‍त अनुमति पत्र तुरंत प्रभाव से विड्रो किए जाते हैं। आदेश के अनुसार इन क्षेत्रों के लिए अतिरिक्‍त जिला मजिस्‍ट्रेट (नगर) की ओर से विशेष परिस्थितियों में जारी अनुमति पत्र (PASS) ही वैध रहेंगे।

Join Whatsapp