जम्मू-कश्मीर घूमने गए राजस्थान के पर्यटकों पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर घूमने गए राजस्थान के पर्यटकों पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर घूमने गए राजस्थान के पर्यटकों पर आतंकी हमला

जयपुर। राजधानी जयपुर से जम्मू कश्मीर घूमने के लिए गए पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद से बवाल मचा हुआ है। जयपुर के दम्पत्ति पर हमला किया गया है। पति की आखों में गोली मार दी गई है और पत्नी को भी शूट किया गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हमले के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है। देर रात ही परिजन जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुए हैं। जिस कपल को शूट किया गया है वे लोग करीब पचास लोगों के समूह के साथ जम्मू – कश्मीर घूमने के लिए गए थे। तीन चार दिन पहले ही वे वहां पहुंचे थे और रिसोर्ट में थे। उनके दो बच्चे भी उनके साथ हैं। दोनो घायलों को अनंतनाग के जीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया है। ये लोग पहलगाम की तरफ थे, जिस दौरान हमला हुआ था। जयपुर में रहने वाले कपल की पहचान तबरेज खान और फरहा खान के रूप में हुई है। दोनों जयपुर के वॉल सिटी इलाके में ब्रहम्पुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पठान चौक क्षेत्र में परिवार के अन्य सदस्य भी साथ ही रहते हैं। तबरेज प्रॉपर्टी कारोबारी हैं। जबकि फरहा हाउस वाइस हैं। इस हमले की सूचना जैसे ही रात में परिवार को मिली कोहराम मच गया। रिश्तेदार देर रात परिवार के यहां जमा होने लगे। बताया जा रहा है कि देर रात ही कुछ परिजन जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल गु्रप के बाकि लोग लगातार फोन के जरिए अपने परिजनों से संपर्क में हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |