इन दिनों शहर की गलियों में चोर-बदमाश सक्रिय, सवाल- कहां हैं पुलिस की गश्त?

इन दिनों शहर की गलियों में चोर-बदमाश सक्रिय, सवाल- कहां हैं पुलिस की गश्त?

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इन दिनों बीकानेर शहर की गलियों में चोर-बदमाश सक्रिय हैं, जो मौका मिलते ही अपना हाथ साफ कर निकल जाते है। पकड़े नहीं जाने की मंशा लिये ये बदमाश अमूमन महिलाओं व बुजुर्गों को अपना टारगेट बना रहे है, ताकि घटना के बाद ये दोनों वर्ग के लोग पीछे भाग नहीं सकते और न ही घटना का सामना कर पाते। शनिवार को भाजपा नेता के घर में घुसा साडिय़ां बचने वाला युवक बदमाश निकला, जो मौका मिलते ही व्यास की पत्नी का फोन चोरी कर भाग गया। हालांकि परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी होने के कारण वह भागने में सफल नहीं हो पाया और चोर को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। इसी तरह बदमाश एक बुजुर्ग दंपति से सरेराह मारपीट कर मोबाइल छीन ले गए। पीबीएम अस्पताल के सीनियर डॉक्टर के हाथ से आई फोन मोबाइल छीन ले गए, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है। इस तरह पिछले कुछ दिनों से मोबाइल छीनने व चेन स्नेचिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इन बढ़ती घटनाओं के बीच सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस की गश्त कहां है? आखिर बदमाशों में ऐसा क्या है कि इनको पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं सता रहा। बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है, जो एक चिंतनीय विषय है। इन बढ़ती घटनाओं से आम-आदमी में खौफ पैदा हो रहा है, महिलाएं व बुजुर्ग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |