डिप्टी सीएमएचओ ने किया एंटी लारवा गतिविधियों को क्रॉस चेक, कई घरों में पानी की टंकियों व मटकियों में पाया लारवा

डिप्टी सीएमएचओ ने किया एंटी लारवा गतिविधियों को क्रॉस चेक, कई घरों में पानी की टंकियों व मटकियों में पाया लारवा


खुलासा न्यूज बीकानेर। डेंगू मलेरिया पॉजीटिव पाए गए प्रत्येक व्यक्ति के आसपास के 50 घरों में सघन एंटी लारवा गतिविधियां तथा एंटी एडल्ट गतिविधियां किया जाना अति आवश्यक है। ऐसे में कार्य की गुणवत्ता भी महत्वपूर्ण है। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने शनिवार को मोहतासराय क्षेत्र में यूपीएचसी नंबर 6 के स्टाफ द्वारा की गई एंटी लारवा गतिविधियों को क्रॉस चेक किया। यहां कहीं घरों में पानी की टंकियां तथा मटकियों में मच्छरों के लारवा पाए गए। इस पर डॉ गुप्ता ने यूपीएचसी के प्रभारी को पत्र लिखकर एंटी लारवा गतिविधियां पुनश्च व गुणवत्तापूर्ण तरीके से करवाने के निर्देश दिए हैं। मौके पर नर्सिंग अधिकारी विजय सिंह सांखला व नरेश कुमार मौजूद रहे।
डॉ गुप्ता ने यूपीएचसी नंबर 3 धनपत राय अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया। यहां ओपीडी व मलेरिया स्लाइड का मिलान करने पर पाया गया कि 70 की ओपीडी पर मात्र एक मलेरिया स्लाइड बनाई गई थी। डॉ गुप्ता ने स्टाफ को एंटी मलेरिया गतिविधियों को लेकर पाबंद किया तथा प्रभारी को प्रतिदिन ओपीडी की कम से कम 10 प्रतिशत संख्या में एमपी स्लाइड बनाने के निर्देश दिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |