
बीकानेर में भाजपा नेता के घर से मोबाइल उठा ले गया चोर, लोगों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले


















बीकानेर में भाजपा नेता के घर से मोबाइल उठा ले गया चोर, लोगों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले
बीकानेर। इन दिनों शहर में मोबाइल छीनकर ले जाने की घटनाएं बढ़ रही है। गली-गली घूमकर सामान बेचने वालों से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि ये मौका पाकर आपके घर में चोरी या छिना झपट्टी कर गले में पहना सोने का आईट्म छीन ले जा सकते है। ऐसी ही एक घटना भाजपा नेता व पूर्व मंडल अध्यक्ष जेपी व्यास के घर पर हुई। जब गली-गली घूमकर साडिय़ां बेचने वाला एक युवक साड़ी दिखाने के लिए व्यास के घर में घुसा और व्यास की पत्नी का मोबाइल चोरी कर फरार हो गया।
लेकिन घटना का तुरंत पता चलने पर व्यास के घर मौजूद लोगों ने पीछा कर चोर को पकड़ लिया और मोबाइल बरामद किया। उसके बाद उस युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। खुलासा अपने पाठकों से अपील करता हैं कि ऐसे गली-गली घूमकर सामान बेचने वालों से सावधान रहें, खासकर वे परिवार जिनके घर में दिन में महिलाएं अकेली रहती है।

