
13 साल की छात्रा को स्कूल कर्मचारी लेकर फरार, पुलिस ने नाबालिग को बीकानेर से किया दस्तयाब






13 साल की छात्रा को स्कूल कर्मचारी लेकर फरार, पुलिस ने नाबालिग को बीकानेर से किया दस्तयाब
खुलासा न्यूज़। अब बच्चे स्कूलों में भी सुरक्षित नहीं है। स्कूलों में अब बेटियों की जिम्मेदारी कौन लेगा, जब स्कूल का ही कर्मचारी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग को लेकर फरार हो जाए। ऐसा ही एक मामला अनूपगढ के एक निजी विद्यालय का सामने आया है। 16 मई को अनूपगढ़ के एक निजी स्कूल का सहायक कर्मचारी विद्यालय में ही पढ़ने वाली 13 वर्षीय नाबालिग को दोपहर लगभग 2:30 बजे लेकर फरार हो गया। पीड़ित पिता ने गुरुवार देर रात नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि स्कूल में कार्यरत सहायक कर्मचारी अमन बलाना (21) पुत्र वेदप्रकाश उसे अपने साथ ले गया होगा। इस मामले की जांच डीएसपी अमरजीत चावला के द्वारा शुरू की गई। पुलिस ने 24 घंटों में ही नाबालिग को बीकानेर से दस्तयाब कर लिया।
डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि आरोपी अमन बलाना की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को नाबालिग के बयान और मेडिकल करवाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर अमन बलाना के भाई की ओर से अनूपगढ़ पुलिस थाने में अमन बलाना की गुमशुदगी भी दर्ज करवाई गई है।


