Gold Silver

कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के अंतिम समय में बनाई सड़कें, बीजेपी के शुरुआती कार्यकाल में अधिकांश सड़कें तोड़ दी गई, क्या अब चार साल से पहले नसीब होगी नयी सड़कें?

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कांग्रेस ने अपने पांच साल के कार्यकाल के अंतिम चुनावी साल में शहर की टूटी सड़कों की मरम्मत करवायी तो कुछ नई भी बनाई। लेकिन अब बीजेपी सरकार के शुरुआत काल में शहर की अधिकांश सड़कों को तोड़ दिया। यानि छह महीने ही शहरवासियों को नयी सड़कों पर चलना नसीब हुआ। दरअसल, इन दिनों शहर के अधिकांश क्षेत्रों में सीवरेज मरम्मत का काम चल रहा है। ऐसे में बनी-बनायी सड़कों को जगह-जगह से खोदकर रख दिया है। जिसके कारण सड़कों पर धूल-मिट्टी उड़ रही है। इन हालातों को देख आम-आदमी भी यह बात बोल रहा है कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम समय में सड़कें बनाई, लेकिन बीजेपी के शुरुआती कार्यकाल में अधिकांश सड़कों को तोड़कर रख दिया, अब न जाने ये सड़क वापस नई बनकर कब नसीब होगी। दरअसल, ऐसा इसलिए हो रहा है कि जब सड़कें बनाई गई थी उस समय में सीवरेज का ध्यान ही नहीं रखा गया, जहां सड़क पास हुई, वहां आनन-फानन में बनाकर मोटा बजट उठा लिया गया। जबकि नई सड़के बनाने के पहले यह तय होना चाहिए कि सड़क के नीचे सभी प्रकार की लाईनें बिछाई हुई है या नहीं। अगर किसी में लाईन नहीं बिछाई है तो उस पर नई सड़क नहीं बनायी जा सकती है। लेकिन यहां नियमों को कौन ध्यान में रखे। रातोंरात सड़कें बिछा दी गई और खूब वाहवाही लूटी। लेकिन सीवरेज की मरम्मत और जहां कहीं सीवरेज नहीं बिछाई गई वहां सीवरेज लाईन बिछाने के लिए फिर से सड़कों को खोदा जा रहा है। आमजन का कहना है कि अब चार साल तक इन टूटी-फूटी सड़कों पर ही चलना पड़ेगा, क्योंकि ये अब सरकार के कार्यकाल के अंतिम समय में नई सड़कें बनायी जाएगी। इस तरह ये सरकारी पैसों की फिजूल खर्ची के साथ-साथ आमजन के साथ वोट के नाम पर धोखाधड़ी है।

Join Whatsapp 26