Gold Silver

बीकानेर: खेजड़ी के पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव

बीकानेर: खेजड़ी के पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव

बीकानेर। एक युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक के सुसर ने मौत पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की। घटना नापासर थाना क्षेत्र की है। जहां 15 मई को ग्राम मूंडसर हड्डी रोडा में मुंडसर निवासी चौथाराम (30) पुत्र भंवरलाल का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। इस संबंध में मृतक के ससुर रामसर निवासी गणेशाराम ने मौत पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की। गणेशाराम ने बताया कि चौथाराम ने मूंडसर में हडडी खोड़ा में पेड़ के लटक फांसी लगा ली। हमें उसकी मौत पर संदेह है क्योंकि चौथाराम के पैर जमीन पर लगे हुए थे, ऊपर की रस्सी लूज है। हमें उसकी मौत् पर संदेह है इसलिए जांच करवाना चाहते है। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26