मोबाइल टावर पर चोरी करने के चार आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने दो दिन के रिमांड पर भेजा

मोबाइल टावर पर चोरी करने के चार आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने दो दिन के रिमांड पर भेजा

मोबाइल टावर पर चोरी करने के चार आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने दो दिन के रिमांड पर भेजा

खुलासा न्यूज़। रतननगर थाना क्षेत्र में लगे मोबाइल टावर से सामान चोरी करने के चार आरोपियों को पुलिस ने गाजियाबाद जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चारों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रतननगर पुलिस के अनुसार निजी कंपनी के मोबाइल पर तकनीकी कर्मी के पद पर तैनात रतननगर निवासी महबूब ने रिपोर्ट दी थी कि रतननगर में निजी कंपनी का मोबाइल टावर लगा हुआ है। छह अप्रैल की रात करीब एक बजे दूरसंचार सेवा बंद होने का अलार्म मिला। साइट पर जाकर देखा तो दरवाजे का ताला व लगाई गई चेन नहीं मिली। अज्ञात चोरों ने मौके से टावर पर नेटवर्क संबंधी लगने वाली काफी सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच रतननगर थाना के हैड कॉन्स्टेबल गोरधन सिंह को दी गई। जिन्होंने मामले की जांच करते हुए गोकुलपुरी नई दिल्ली निवासी कैफ मलिक (19), हसीनापुर जनपद मेरठ उतरप्रदेश निवासी सुएब तेली (23), चांदीनगर बागपत उतरप्रदेश निवासी सुमित गुर्जर (30) और मेंगलोर जनपद हरिद्धार निवासी राहुल गोयल (33) को गाजियाबाद उतरप्रदेश जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। चारों से पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |