
युवक पर लोहे की रॉड से वार कर किया जानलेवा हमला, ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी






युवक पर लोहे की रॉड से वार कर किया जानलेवा हमला, ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी
बीकानेर। जान से मारने की नीयत से हमला करने के मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 14 मई को वन कॉफी के सामने सेक्टर चार की है। इस संबंध में महंत जी डेरा निवासी यशवर्धनसिंह राजपुरोहित ने लाल बहादुर बेनिवाल, पुष्पेंद्र सिंह, शौर्यवर्धन सिंह राठौड़, जसवंत सिंह चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों व उनके दो अन्य साथियों ने उसका रास्ता रोककर जान से मारने की नीयत से उसे लोहे की रॉड से मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। ऐसे में वह पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती है। पुलिस ने घायल के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


