Gold Silver

दर्दनाक सड़क हादसा: कंटेनर से भिड़ी मोटरसाइकिल, दो सवारों ने मौके पर ही गवांई जान।

दर्दनाक सड़क हादसा: कंटेनर से भिड़ी मोटरसाइकिल, दो सवारों ने मौके पर ही गवांई जान।

खुलासा न्यूज़। हाइवे लगातार दर्दनाक हादसो का हाइवे बनता जा रहा है। आज सुबह की पहली खबर भी हाइवे पर दो जिंदगियों के दम तोड़ देने की आई है। गांव कितासर के पास जयपुर की ओर से आ रहें एक कंटेनर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। टक्कर इतनी भीषण थी की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और बाइक के टुकड़े हो गए। गरीब सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुंच गए है और हाइवे पेट्रोलिंग टीम भी एम्बुलेंस सहित मौके के लिए रवाना हो गई है। पुलिस को सूचना दे दी गयी है।

Join Whatsapp 26