[t4b-ticker]

नर सेवा नारायण सेवा द्वारा हनुमान जयंती पर प्रसाद वितरण

बीकानेर, कोरोना की महामारी के चलते विभिन्न संस्थाओं द्वारा हर स्तर पर जरूरतमंद परिवारों को भोजनराशन एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम के आह्वान व निगम एवं रसद विभाग के निर्देशन में नर सेवा नारायण सेवा द्वारा पर 24 मार्च से नगर निगम द्वारा आवंटित सर्किल नंबर 3 के अनेक वार्डो में जन सहयोग से प्रतिदिन 3500 भोजन के पैकेट वितरण झूमर सोनी, कपिल लढ़ा, किशन लोहिया, अनिल चांडक, मन्नू राठी, आनन्द चाँडक, प्रवीण दागा व विमल चांडक व उनकी टीम द्वारा किये जा रहे है| संस्था द्वारा पक्षियों के लिए भी ज्वार एवं बाजरी की व्यवस्था भी की जा रही है। हनुमान जयंती के अवसर पर शाम को प्रसाद रूपी 4000 पैकेट का वितरण किया गया इसके अतिरिक्त निगम को 200 पैकेट और बीकानेर के 7 पुलिस थानों में भी प्रसा

Join Whatsapp