बीकानेर : आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की मौत, गेहूं की फसल जली

बीकानेर : आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की मौत, गेहूं की फसल जली

बीकानेर : आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की मौत, गेहूं की फसल जली

खुलासा न्यूज़। बीकासर गांव में सोमवार रात्रि को आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंस की मौत हो गई। वहीं एक किसान की खेत में रखी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार बीकासर में करनाराम पुत्र भूराराम की ढाणी में एक पेड़ के नीचे दो भैंस बंधी थी। बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दोनों भैंस की मौत हो गई। सरपंच प्रतिनिधि नरसीराम ने तहसीलदार को अवगत करवा कर पीड़ित किसान को मृत पशुओं को मुआवजा दिलाने की मांग की। उधर, बीकासर में ही मघाराम जाट के खेत में आकाशीय बिजली गिरने से तेज धमाका होने पर लोग पहुंचे, तो खेत में गेहूं की फसल में आग लगी हुई थी। इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। नोखा से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पीड़ित मघाराम ने प्रशासन से फसल का मुआवजा देने की मांग की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |