बीकानेर : खेल-खेल में बच्चों ने चिढ़ाया, झोपड़ी में जाकर दे दी जान

बीकानेर : खेल-खेल में बच्चों ने चिढ़ाया, झोपड़ी में जाकर दे दी जान

बीकानेर : खेल-खेल में बच्चों ने चिढ़ाया, झोपड़ी में जाकर दे दी जान

खुलासा न्यूज़। रणजीतपुरा थाना इलाके में दस वर्षीया एक बच्ची ने आत्महत्या कर ली। उत्तरप्रदेश के ज्योति हजरतपुर निवासी रतनलाल कश्यप चारणवाला में ईंट-भट्टे पर परिवार सहित मजदूरी करता है। सोमवार शाम को करीब पांच बजे रतनलाल की बेटी रुचि अपने परिवार के बालकों के साथ खेल रही थी । इस दौरान बच्चों में आपस में लड़ाई हो गई। झगड़े के बाद रुचि वहां से चली गई। बताया जाता है कि झोपड़े में जाकर उसने खुदकुशी कर ली।

यह है घटनाक्रम

पुलिस की मानें तो रुचि के साथ खेलते समय अक्सर बच्चे उसे चिढ़ाते थे। कई बार आपसी झगड़ा भी होता था। तब माता-पिता सभी को समझाते। सोमवार को माता-पिता ईंट-भट्टे पर काम करवा रहे थे। रुचि व अन्य बच्चे खेल रहे थे। तभी रुचि पर किसी तरह का तंज कसने से विवाद हो गया। इस पर रुचि रोते हुए झोपड़े में चली गई। बाद में उसका शव मिला।

छोटे बच्चे ने देखा, तो शोर मचाया

एसएचओ भाटी ने बताया कि रुचि काफी देर कर झोपड़े से बाहर नहीं आई, तब रतनलाल का छोटा बेटा झोपड़े में गया। अंदर का दृश्य देखकर व जोर से चिल्लाया। तब माता-पिता व मजदूर दौड़ कर आए। बालिका को बज्जू अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

असंवेदनशीलता सिंड्रोम से पीडि़त थी बालिका

बालिका को मृत अवस्था में लाए थे। प्रथमदृष्ट्या पता चलता है कि बच्ची असंवेदनशीलता सिंड्रोम से पीड़ित थी। इसमें इन्फीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स जैसा कुछ था। शायद इसी से वह तनाव में थी।

डॉ. कोजाराम धतरवाल, प्रभारी सीएचसी बज्जूबच्ची की मौत हुई है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। बच्ची के संबंध में बिना रिपोर्ट कुछ नहीं कहां जा सकता।

चन्द्रजीत सिंह भाटी, एसएचओ रणजीतपुरा थाना

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |