
द मास्टर क्लासेज के विद्यार्थियों का सुयष





द मास्टर क्लासेज के विद्यार्थियों का सुयष
खुलासा न्यूज़। राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित कनिश्ठ विधि अधिकारी परीक्षा-२०२३ के परिणाम की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। जिसमें कुल १४० अभ्यर्थियों के चयन हुआ है। जिसमे बीकानेर के च्द मास्टर क्लासेजज् के ४ विद्यार्थियों का चयन हुआ है। गौरतलब है कि १४०चयनित अभियर्थियों में वरियता में ८वीं नम्बर पर बीकानेर की छात्रा मुस्कान अरोडा जिसने कि बीकानेर की वरियता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, का चयन हुआ है। राहुल कडवासरा ने २७वीं रेंक, वहीं कपिल जाजड़ा ने ३२वीें रेंक तथा कमलेष सैनी ने १२९वीं रैंक प्राप्त कर संस्था एवं बीकानेर का मान बढाया है। इस अवसर पर संस्था के निदेषक ने विद्यार्थियों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



