
बीकानेर: अब सौर ऊर्जा से चलेगा एसटीपी, सालाना होगी इतने करोड़ की बचत






बीकानेर: अब सौर ऊर्जा से चलेगा एसटीपी, सालाना होगी इतने करोड़ की बचत
बीकानेर। नगर निगम का बल्लभ गार्डन स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट अब सौर ऊर्जा से संचालित होगा। प्रोजेक्ट के तहत एसटीपी परिसर में सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित होने के साथ विद्युत कंपनी को सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली देने और बिजली लेने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उम्मीद है एक पखवाड़े में यह एसटीपी सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली से संचालित होना शुरू हो जाएगा। अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में प्रतिदिन 6 से 7 हजार यूनिट प्रतिदिन विद्युत उत्पादन की क्षमता इस सौर ऊर्जा प्लांट की है। यह प्लांट प्रतिदिन 12 हजार यूनिट विद्युत उत्पादन के लिए तैयार हुआ है। बल्लभ गार्डन एसटीपी के संचालन पर निगम वर्तमान में प्रतिमाह करीब 12 लाख रुपए विद्युत उपभोग के लिए राशि खर्च कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन प्रारंभ होने से निगम को इस राशि की बचत होगी। हर साल करीब डेढ़ करोड़ रुपए बचेंगे। एसटीपी संचालन के लिए निगम को विद्युत के लिए राशि खर्च नहीं करनी पड़ेगी।


