
जान से मारने के लिए किया हमला, अन्य पर किया चाकू से वार, चार आरोपी नामजद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जान से मारने के लिए हमला करना व सोने की चेन छीनने का मामला मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला मुक्ताप्रसाद निवासी कमल शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा ने अक्की बिश्नोई, धीरज बिश्नोई, संदीप, अरविंद व तीन-चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 12 मई सुबह की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी अक्की बिश्नोई, धीरज बिश्नोई, संदीप, अरविंद व तीन-चार अन्य ने उसे जान से मारने के लिए हमला किया। उसकी सोने की चेन छीन ली तथा कॉलोनी के प्रताप सिंह के चाकू की मारी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।


