Gold Silver

बीकानेर जिले के इस क्षेत्र में चोरों का आतंक, ग्रामीणों की मदद से चार को दबोचा, कई चोरियों का खुलासा होने की संभावना

पुलिस कर रही है गहनता से पूछताछ
खुलासा न्यूज बीकानेर। लूणकरणसर कस्बे में बढ़ रही निरंतर चोरी की घटनाओं से आमजन परेशान। इसी के चलते रविवार मध्य रात्रि रोझा गांव में चोरों ने श्रवणराम पुत्र शेराराम रोझ के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। रोझ ने बताया कि चोर मध्य रात्रि तकरीबन 1:30 बजे घर के पीछे दीवार फांदकर गायों के बाड़े से घुसे ओर छत से होते हुए सीढिय़ों से घर मे घुसे ओर घर का मुख्य द्वार अंदर से बंद कर लिया और कमरे में रखें संदूक से 4-5 तोला सोने के जेवर निकल लिये। घर में हाल-चाल होने पर जब आंख खुली तो तो देखा चार लोग घर से निकल रहे थे, हल्ला किया तो उन्होंने बाड़े में रखें लाठी-चोसंगी से सामना किया, तभी आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग इक_े हो गए तो चोर दीवार बांधकर भाग निकले। ग्रामीणों ने चोरों का निरंतर पीछा किया और पुलिस प्रशासन को सूचना दी। जिस पर पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों ने लगातार पीछा करते-करते तकरीबन चार-पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चोरों को काबू किया। थानाधिकारी गणेश बिश्नोई ने बताया कि हरियाणा निवासी महेंद्र कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार बावरी उम्र 32 साल गांव गलभ पलवल, बछुसिंह पुत्र गोपीचंद बावरी उम्र 52 वर्ष गांव भावना खेड़ा पलवल, दीपक पुत्र राजेंद्र बावरी उम्र 40 वर्ष गांव गांव गलभ पलवल, कलवा पुत्र बने सिंह बावरी उमर 52 साल गांव सेमरा भरतपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। यह एक शातिर चोर गिरोह है जो अलग-अलग जिलों के गांवों में वाहन से जाकर रात्रि को चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं और विरोध करने पर जानलेवा हमला करने से भी बाज नहीं आते। आरोपियों से पूछताछ से जिले में हुई चोरियों का बड़ा खुलासा हो सकता है ।

Join Whatsapp 26