[t4b-ticker]

पंतग उडाई तो खेर नहीं दर्ज होगा मुकदमा

पंतग उडाई तो खेर नहीं दर्ज होगा मुकदमा
बीकानेर। जिले के नोखा प्रशासन कोविड 19 से किसी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहता कड़े प्रशासन द्वारा पिछले काफी दिनों से लॉकडाउन के नियम को कडाई से पालना करवा रही है। बुधवार को नोखा पुलिस उपधीक्षक नेगसिंह ने कस्बेवासियों को कहा कि अपने घरों पर पतंगबाजी करना बंद कर दें अन्यथा जिस घर की छत्त पर पंतगबाजी करते दिखाई दिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Join Whatsapp