
राजस्थान में इन जगहों पर मेघगर्जन के साथ होगी बारिश, विभाग ने जारी किया अलर्ट






राजस्थान में इन जगहों पर मेघगर्जन के साथ होगी बारिश, विभाग ने जारी किया अलर्ट
जयपुर. प्रदेश में दिन – प्रतिदिन पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। बीते रविवार को अंधड़ के साथ बारिश की वजह से कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। वहीं दिन का तापमान अपने चरम पर बना हुआ है। अब आइएमडी ने 16 मई से मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। प्रदेश में सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधियां कम हो जाएंगी। तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 13 से 15 मई को भी दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश की गतिविधियां होंगी। शेष भागों में मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है। 16 मई से प्रदेश में एक और नया हीट वेव का दौर शुरू होने की संभावना है जिसकी वजह से तापमान फिर अपने चरम पर होगा। ऐसे में लू की वजह से बीमार पड़ने की संभावनाएं परेशान कर सकती हैं।


