
टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस दिग्गज ने लिया संन्यास






टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस दिग्गज ने लिया संन्यास
मुंबई। इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को एक तगड़ा झटका लगा है। उनके स्टार ऑलराउंडर सीन विलियमस ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 37 साल के विलियमस ने बांग्लादेश के खिलाफ 5वें टी20 मैच के बाद यह फैसला लिया। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होगा। जिम्बाब्वे को बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार झेलनी पड़ी। टीम ने आखिरी मुकाबला जीता है। यह विलियमस के टी20 इंटरनेशनल करियर का भी आखिरी मैच रहा। विलियमस ने इस सीरीज का पहला और आखिरी मैच ही खेला।


