
बीकानेर के इन सेवादारों ने फिर निभाया मानवता का धर्म






लॉयन न्यूज बीकानेर। 12 मई को एक युवा उम्र कऱीब 25 वर्ष जिसे चूरू अस्पताल से रेफर पीबीएम अस्पताल, बीकानेर में इलाज हेतु लाया गया था। सुबह मौसमी विभाग में भर्ती किया गया था। युवक की बीमारी के इलाज के दौरान कऱीब 12:45 बजे इसका निधन हो गया। उक्त युवा मृतक के साथ विकलांग पिता और एक छोटा भाई था, इनके पास शव अपने गांव लेकर जाने हेतु किसी प्रकार का साथी, साधन, पैसे आदि नहीं थे। पीबीएम अस्पताल के स्टाफग़ण व सुरक्षाकर्मीं द्वारा सूचना मिलने पर व असहाय सेवा संस्थान व ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सेवादार अस्पताल पहुंचे और स्टाफ आदि का सहयोग कर शव को उनके परिजनों के साथ एंबुलेंस द्वारा निवास भेजा। इस दौरान स्टाफगण व सुरक्षाकर्मी जगतपाल, जोशीजी, मो जुनैद, सोएब भाई, ताहिर हुसैन, जेठाराम तंवर, रमजान अली, अब्दुल सतार, राजकुमार खडग़ावत आदि ने सहयोग किया।


