Gold Silver

रुपए को दांव पर लगाकर सट्टा लिखा रहा युवक गिरफ्तार, हजारों रुपए किये जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सदर पुलिस ने पर्ची पर अंक लिख कर नगर राशि को दांव पर लगाकर सट्टा लिख रहे युवक को दबोचा है। जिसके कब्जे से हजारों रुपए जब्त किये है। आदर्श आचार संहिता लोकसभा आम चुनाव 2024 की पालना में पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत रेंज आईजी ओमप्रकाश व जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में तथा दीपक शर्मा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के निकटतम सुपरविजन में व रमेश सहायक पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के सुपरविजन व निर्देशन में थानाधिकारी बृज भूषण अग्रवाल पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर के नेतृत्व में महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक मय टीम द्वारा आसुचना संकलन कर भुट्टों का चौराहा के पास एक युवक पर्ची पर अंक लिख कर नगद राशि को दांव पर लगा कर सट्टा खिला रहा है। जिस पर आरोपी फारूख अली पुत्र हैदर अली उम्र 41 वर्ष निवासी मेजर पूर्ण सिंह के डेरे के पीछे, भुट्टों का बास, पुलिस थाना सदर, बीकानेर जिला बीकानेर के कब्जा से सट्टा पर्ची व सट्टा राशि 38630 रुपये जब्त कर नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान रावताराम सउनि द्वारा अनुसंधान जारी है।

कार्रवाई में शामिल टीम

01 महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर
02 राकेश कानि 577 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर
03 मोहन राम कानि 2026 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर
04 भगवाना राम चालक 635 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर
उक्त कार्यवाही में विशेष भुमिका महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक व मोहन राम कानि 2026 पीएस सदर बीकानेर की रही है।

Join Whatsapp 26