
मंडी में आई नकली सरसों, व्यापारियों में मच गया हड़कंप






मंडी में आई नकली सरसों, व्यापारियों में मच गया हड़कंप
खुलासा न्यूज़। कृषि उपज मंडी समिति में शनिवार को एक ट्रक में काली मिट्टी से बनी नकली सरसों के दाने से भरा ट्रक आने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। व्यापारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर ट्रक के ड्राइवर, खलासी एवं अन्य व्यक्तियों से पूछताछ शुरू की। मालपुरा कृषि उपज मंडी समिति में एक ट्रक में सरसों में मिलाई जाने वाली नकली माल के कट्टों से भरा ट्रक के आने एवं प्लेटफार्म नंबर तीन पर खाली होने की सूचना पर व्यापार मंडल अध्यक्ष गोविंद परतानी व व्यापारी मौके पर पहुंचे तथा इसके संबंध में जानकारी चाही, जहां पर ट्रक चालक व किसी के द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर मौके पर पुलिस को बुलाया गया ।
नकली माल में भी आई तेल की मात्रा
एक व्यापारी द्वारा लाई गई नकली सरसों की लैब जांच कराई गई जिसमें 38.9 तेल की मात्रा पाई गई । इस पर व्यापारियों ने बताया कि उक्त मिट्टी से बनी नकली सरसों में किसी प्रकार का केमिकल मिलाया जाता है, जिससे यह आसानी से टूटती भी नहीं व तेल की मात्रा भी बता रही है, जो व्यापार जगत के लिए घातक है ।


