Gold Silver

पूल पार्टी या फिर नशा पार्टी, आखिर प्रशासन कब लेगा एक्शन

-खुलासा की खास खबर

बीकानेर। शहर में पिछले कुछ सालों की बात करें तो पूल पार्टी का एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है। शुरूआती सालों में तो दो या चार ही ऐसे आयोजन हुए लेकिन धीरे-धीरे इसका चलन पूरी तरह से बढ़ गया। अब तो स्थिति यह है की हर वीकेंड के दिन कहीं न कहीं इसका आयोजन हो ही रहा है। इसके लिए हर साल नए-नए आयोजक निकलकर सामने आ रहे है। इसके लिए वाकयदा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार हो रहा है। इसके बाद इसमें बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ा जा रहा है। इसके लिए एक अलग से पैकेज लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। लेकिन सवाल तो यही खड़ा होता है की आखिर किसकी सह पर इन पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है। कही इन पार्टियों में नशा तो नहीं परोसा जा रहा है। इसके लिए आखिर परमिशन किसकी ली जा रही है। इन सब का जवाब आखिर किसके पास है। प्रशासन को भी आखरिकार इस तरफ गौर करने की जरुरत है। क्योंकि कहीं ऐसी पार्टियां आने वाले समय में नशे का अड्डा बनकर परेशानी न खड़ी कर दें। क्योंकि ऐसी कई पूल पार्टियों में सरेआम सिगरेट के धुंए उड़ाते हुए भी देखा जा चूका है। लेकिन इन सब के बीच भी प्रशासन बिलकुल मौन बनकर बैठा है। ऐसा तो नहीं की प्रशासन को इसकी खबर नहीं। जबकि सोशल मीडिया पर इसका धड़ल्ले से प्रचार भी किया जा रहा है।

सुरक्षा इंतजामों की भी उड़ रही धज्जियाँ
इन पूल पार्टियों में बड़ी संख्या में युवक-युवती हिस्सा लेते है। लेकिन यहां पर सुरक्षा इंतजामों की भी खुलकर धज्जीयां उड़ रही है। यहां सुरक्षा के लिहाज से कोई गार्ड भी नजर नहीं आते है। वहीं स्वमिंग पूल में नहाने के दौरान भी आसपास कोई सुरक्षाकर्मी नहीं है। क्योंकि अधिकतर लोगों को तैरना नहीं आता है, ऐसे में गहरे पूल में लोग उतर रहे है।

250 से 700 रुपए चार्ज
इन पूल पार्टियों के लिए बाकायदा चार्ज भी लिया जाता है। चार्ज के अलावा आयोजकों की ओर से स्पॉन्सरों से भी अलग से पैसा लिया जा रहा है। इसके बाद भी आयोजकों की ओर से 250 से 700 रुपए तक का टिकट बेचा जा रहा है। अब सवाल तो यहां भी खड़ा होता है की आखिर यह भी किसकी सह से। इसके अलावा पार्टी में अन्य चीजों के लिए अलग से भी पैसा वसूला जा रहा है।

शहर में इन जगहों पर आयोजन
शहर में हर वीकेंड पर अलग-अलग जगहों पर पूल पार्टियों का आयोजन बिना किसी रोकटोक के धड़ल्ले से किया जा रहा है। इनमें सबसे ज्यादा पार्टियां जयपुर रोड, श्रीगंगानगर रोड, बायपास रोड सहित अन्य जगहों पर स्थित फार्म हॉउस, रिसोर्ट में आयोजन किए जा रहे है।

आखिर प्रशासन कब लेगा एक्शन
इन अवैध पूल पार्टियों को लेकर आखिर प्रशासन कब एक्शन लेगा। यह भी एक बड़ा सवाल है। जहां बिना परमिशन के इन पार्टियों का आयोजन हो रहा है वहां तुरंत कार्रवाही की आवश्यकता है। हालांकि कुछ पार्टियों में शराब परोसने की बातें भी सामने आ चुकी है।

Join Whatsapp 26