ऐसा क्या हुआ कि अचानक बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को लेकर लिया बड़ा एक्शन

ऐसा क्या हुआ कि अचानक बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को लेकर लिया बड़ा एक्शन

नई दिल्ली। आईपीएल का 2024 का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 7 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गया था। इस मुक़ाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन की विस्‍फोटक बल्लेबाजी के बावजूद डीसी ने ये मैच 20 रन से जीत लिया। था। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत एक बड़ी गलती कर बैठे थे। जिसके चलते उन पर एक मैच का बैन लगा दिया गया है। ये ऋषभ पंत की तीसरी गलती थी, जिसके लिए उन्‍हें बीसीसीआई ने इस सीजन की सबसे बड़ी सजा दी है।
ऋषभ पंत ने तीसरी बार किया ये अपराध
दरअसल, राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ दिल्‍ली के कप्‍तान ऋषभ को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। मैच के दौरान राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर में पंत को पांच फील्डर 30 यार्ड के सर्कल के अंदर रखने पड़े थे। पंत ने ये गलती तीसरी बार दोहराई, ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन पर 30 लाख रुपए के जुर्माने के साथ एक मैच का प्रतिबंध लगाया है।
आरसीबी के खिलाफ नहीं खेलेंगे ऋषभ पंत
पंत के साथ ही पूरी दिल्‍ली कैपिटल्‍स की प्‍लेइंग इलेवन पर 12-12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50त्न का जुर्माना लगाया गया है। गौर करने वाली बात ये है कि अमूमन बीसीसीआई अगले ही दिन सजा की घोषणा कर देता हैं, लेकिन पंत को चार दिन बाद सजा दी गई है। अब दिल्‍ली कैपिटल्‍स ऋषभ पंत के बिना अगला मैच कल 12 मई को आरसीबी के खिलाफ खेलने उतरेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |