Gold Silver

बडी खबर: चाचा भतीजे के करंट लगने हुई मौत

बडी खबर: चाचा भतीजे के करंट लगने हुई मौत
बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना इलाके में दो व्यक्तियों की करंट आने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार छत्तरगढ़ में रहने वाले चाचा भतीजे अपने ट्यूबवैल पर काम कर रहे थे अचानक लाइट चालू होने से दोनों के करंट आ गया जिससे दोनों बुरी तरह से झूलस गये थे। उनको घायल अवस्था मेंं बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत बता दिया। इसको लेकर परिजन नाराज हो गये और स्थिति एक बारगी तनाव की बन गई थी। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 40 वर्षीय टीकूराम मेघवाल और 28 वर्षीय लेखराम मेघवाल की करंट से मौत हुई है।
दोनों रिश्ते में चाचा भतीजे थे और ट्यूबवैल पर काम कर रहे थे। अनुमान है कि अचानक पॉवर चालू हो जाने से करंट आ गया और दोनों को गंभीर झटका लगा।थानाधिकारी संदीप कुमार ने घटना की पुष्टि की है। अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजा थे। ट्यूबवैल पर काम कर रहे थे। इसी दौरान करंट लगा है। पूरा मामला क्या यह तफ्तीश के बाद ही सामने आ सकेगा। फिलहाल पीबीएम हॉस्पिटल पहुंच रहा हूं।

Join Whatsapp 26