आरएसवी ने चलाया परिंडा अभियान

आरएसवी ने चलाया परिंडा अभियान

आरएसवी ने चलाया परिंडा अभियान
बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत करने और तेज गर्मी में पक्षियों के जीवन को बचाने के लिए परिंडा अभियान चलाया गया। बीकानेर की स्थापना दिवस के पूर्व विद्यालय के कब-बुलबुल, स्काउट एंड गाइड तथा एनसीसी कैडेट्स द्वारा 100 से अधिक पेड़ों पर पानी के परिंडे लगाए गए तथा आसपास के निवासियों से उनमें नियमित रूप से शीतल जल भरने का अनुरोध किया गया। विद्यार्थियों को भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा अपने घरों में छायादार स्थान पर नियमित रूप से पक्षियों के लिए पानी तथा दाना रखने हेतु प्रेरित किया गया। विद्यालय के स्काउट गाइड प्रभारी वल्लभ पुरोहित, प्रभारी संयोगिता शर्मा तथा एनसीसी प्रभारी विनय कुमार बिश्नोई ने संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि स्वामी ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि हमारे आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारी है तथा पक्षी भी इसकी एक महत्वपूर्ण कड़ी है अतः हमारा कर्तव्य बनता है कि उनका जीवन भी सुरक्षित रहे। विद्यार्थियों को भी धूप से बचने निकलने से पहले पानी पीने, खाली पेट नहीं रहने तथा सर को ढक रखने के लिए कहा गया। बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं बीकानेर के शहर वासियों को बधाई दी एवं अपने शहर को स्वच्छ रखने का अनुरोध किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |