महिला के गले से चेन तोड़ फरार हुए बदमाश चढ़ें पुलिस के हत्थे

महिला के गले से चेन तोड़ फरार हुए बदमाश चढ़ें पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। महिला के गले से चेन तोड़ फरार हुए बाइक सवार बदमाशों को कोटगेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चार मई को विकास शर्मा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। जिसमें बताया कि उसकी माताजी सुबह मंदिर जा रही थी। रास्ते में पीछे से एक बाइक पर दो लड़कों ने माताजी के गले में पहनी चोने की चेन को तोड़ लिया और गिरा कर चले गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। उच्चाधिकारियों के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोटगेट मनोज कुमार शर्मा व थाना स्तर पर गठित टीमों द्वारा धर्मेन्द्र पुत्र श्यामसुन्दर सोनी जाति सोनी उम्र 35 साल निवासी अमर ज्योति विधालय के पास गोपेश्वर बस्ती पुलिस थाना गंगाशहर बीकानेर व गोविन्द नायक पुत्र पप्पूराम जाति नायक उम्र 27 साल निवासी नायकों का मोहल्ला चौखूटी फाटक पुलिस थाना नयाशहर बीकनेर को दस्तयाब कर प्रकरण की वारदात दोनों द्वारा अंजाम देने पर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपीगण से अनुसंधान जारी हैं। जिनसे अन्य वारदाते खुलने की संभावनाए है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |