
राजस्थान में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना को लेकर आई बड़ी खबर, विभाग ने ये आदेश किए जारी





राजस्थान में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना को लेकर आई बड़ी खबर, विभाग ने ये आदेश किए जारी
खुलासा न्यूज़। केंद्र सरकार की रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना से वंचित उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। योजना से वंचित उपभोक्ता अब अपने राशन डीलर के पास भी योजना में अपने जनाधार की सीडिंग करवा सकते हैं। इसको लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने हाल ही में आदेश भी जारी किए हैं। रसद विभाग आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उपभोक्ता अभी भी जनाधार सीडिंग से वंचित हैं। इसके चलते इन पात्र उपभोक्ताओं को सब्सिडी राशि का लाभ नहीं मिल रही है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उपायुक्त व उप शासन सचिव आशीष कुमार के जारी आदेशानुसार ऐसे वंचित उपभोक्ता अपने राशन डीलर के पास जाकर अपने जनाधार की सीडिंग करवा सकते हैं।
एजेंसी पर बोझ कम
गैस एजेंसियों में एलपीजी उपभोक्ताओं की लंबी लाइन है, जब उपभोक्ता आता है तो एक दो बार चक्कर काटने के बाद वापस नहीं आता, ऐसे में अभी तक पचास प्रतिशत उपभोक्ताओं की ही केवाईसी हो सकी। ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए शहर में आकर एजेंसी तक पहुंचना भी मुश्किल है।
राज्य सरकार के आदेश के बाद अब गैस एजेंसियों के यहां चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राशन डीलर की दुकान पर जनाधार सीडिंग की सुविधा मिलने से वंचित उपभोक्ताओं को गैस एजेंसियों में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। राशन डीलर भी अपने वार्ड में ज्यादा से ज्यादा वंचितों को जोड़ पाएंगे। योजना से जुड़ा प्रत्येक उपभोक्ता राशन डीलर की दुकान पर राशन लेने जाता है। ऐसे में वंचित उपभोक्ता उसी समय अपने जनाधार की सीडिंग करवा सकता है।
ई-केवाईसी अनिवार्य
एलपीजी के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को ई केवाईसी कराना अनिवार्य हैं। इसके अभाव में गैस की रिफिलिंग रोक दी जाएगी, जबकि सब्सिडी के लिए जनाधार सीङ्क्षडग बीपीएल और उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं के लिए राशन डीलर्स कर सकेंगे।
एलपीजी के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को ई केवाईसी कराना अनिवार्य हैं। इसके अभाव में गैस की रिफिलिंग रोक दी जाएगी, जबकि सब्सिडी के लिए जनाधार सीङ्क्षडग बीपीएल और उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं के लिए राशन डीलर्स कर सकेंगे।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |