अज्ञात वाहन की टक्कर से बिजली कर्मचारी घायल, बीकानेर रेफर

अज्ञात वाहन की टक्कर से बिजली कर्मचारी घायल, बीकानेर रेफर

अज्ञात वाहन की टक्कर से बिजली कर्मचारी घायल, बीकानेर रेफर
अनूपगढ़। नेशनल हाईवे 911 पर रविवार को रात 9 बजे के करीब हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 19 में रहने वाला भंवर सिंह (36) पुत्र शंकर सिंह गांव खोखरवाली में स्थित जीएसएस पर टेक्नीशियन द्वितीय के पद पर कार्यरत है। रविवार रात 8 बजे भंवर सिंह ड्यूटी खत्म होने के बाद जब वह खोखरावाली से अनूपगढ़ बाइक पर अपने घर वापस आ रहा था तभी गांव बांदा के पास अज्ञात वाहन ने भंवर सिंह की बाइक को टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारने के बाद मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। डॉ. मुरलीधर कुमावत ने बताया कि एंबुलेंस की सहायता से घायल भंवर सिंह को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल लाया गया था। घटना की जानकारी भंवर सिंह के परिजनों और बिजली कर्मचारियों को दी गई। वहीं घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |