Gold Silver

टूर्नामेंट के दौरान हंगामा, खेल में भेदभाव व मारपीट करने का आरोप

खुलासा न्यूज बीकानेर। एक निजी स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट के दौरान हंगामा और मारपीट की खबर सामने आयी है। घटना पुरानी गिन्नाणी स्थित एक निजी स्कूल की है। जहां पर एथेक्टिस से जुड़ा टूर्नामेंट चल रहा था। जिसमें अन्य जिलों से भी खिलाड़ी खेलने के लिए आए हुए थे। जहां पर खेल में भेदभाव को लेकर हंगामा हो गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी। जानकारी के अनुसार बाहर से आए तीन खिलाडिय़ों को चोटें लगी है। जिनको ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार से बाद खिलाडिय़ों को छुट्टी दे दी। बताया जा रहा है कि भेदभाव के चलते बाहर से आए खिलाडिय़ों ने टूर्नामेंट आयोजकों से पैसे वापिस मांगे और इसी बात को लेकर मारपीट हुई है।

Join Whatsapp 26