
युवक कानों मेंं ईयरफोन लगाकर जा रहा था तभी आया ट्रेन की चपेट में, उड़ गये चिथड़े






युवक कानों मेंं ईयरफोन लगाकर जा रहा था तभी आया ट्रेन की चपेट में, उड़ गये चिथड़े
बीकानेर। बीकानेर चूरू डेमो ट्रेन से कटकर एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना सूडसर से आगे तेजरासर की रोही में हुई। यहां बीकानेर की ओर जा रही ट्रेन से युवक मनोज पुत्र लालचंद जाखड़ निवासी तेजरासर की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के कानों में ईयरफोन लगे थे और संभवत उसे गाड़ी के आने के बारे में पता नहीं चला। युवक ने सत्यम एकेडमी की टीशर्ट पहन रखी थी जिससे उसके छात्र होने का अनुमान लगाया गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर नापासर थाने के ड्यूटी ऑफिसर संतोषनाथ मौके पर पहुंचे और शव को नापासर मोर्चरी में रखवाया। परिजन को सूचना मिल गई है व पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।


