Gold Silver

कलयुगी बेटे-बहू की करतूत, माँ के साथ मारपीट कर तोड़े दांत

कलयुगी बेटे-बहू की करतूत, माँ के साथ मारपीट कर तोड़े दांत

खुलासा न्यूज़। एक माँ ने अपने बेटे और बहु के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। रामपुरा बस्ती अशोक भवन के पास रहने वाली वाईला बानो ने अपने पुत्र फारूक व पुत्रवधू सबु के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना तीन मई की है। परिवादिया का आरोप है कि उसकी पुत्रवधू सबु ने लोहे के सरिये से उस पर जानलेवा हमला किया और बाली पकड़ उसका सिर दीवार से भिड़ाया। जिससे उसके दांत टूट गये। उसके बाद उसे जमीन पर घसीटते हुए दुपट्टे से उसके गले में फंदा डाल कर बोली आज तो तुझे जान से मार के ही दम लूंगी। पुलिस ने फारूक व उसकी पत्नी सबु के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26