बच्चे उल्टी-दस्त से परेशान, पीबीएम सहित अस्पतालों में अचानक बढऩे लगी मरीजों की संख्या

बच्चे उल्टी-दस्त से परेशान, पीबीएम सहित अस्पतालों में अचानक बढऩे लगी मरीजों की संख्या

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान में गर्मी बढऩे के साथ मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। इनमें 15 साल और उससे छोटे बच्चों की संख्या ज्यादा है। इसे देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त उपाय करने के साथ सभी हॉस्पिटल, पीएचसी-सीएचसी में दवाइयों का स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम हॉस्पिटल की रिपोर्ट देखें तो यहां ओपीडी में मरीजों की संख्या में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। जानकारी के अनुसार इसमें 13 से 15 फीसदी मरीज तो ऐसे है, जो जनरल ओपीडी में दिखाने आ रहे हैं। इसमें खांसी-जुकाम के अलावा उल्टी-दस्त की शिकायत आ रही है। हालांकि ये शिकायत अभी 15 साल या उससे छोटे बच्चों में ही ज्यादा आ रही है। शिशु रोग विशेषज्ञों के अनुसार गर्मी बढऩे के साथ ही डायरिया और पेट दर्द के मरीज ज्यादा आने लगे हैं। हर 10 में 3 बच्चे इसी की शिकायत लेकर हॉस्पिटल पहुंच रहे है। बच्चों में उल्टी-दस्त के साथ डिहाइड्रेशन की शिकायत ज्यादा हो रही है। इसके कारण इन दिनों आईपीडी में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डॉक्टर्स के अनुसार मौसम में हो रहे लगातार बदलाव के कारण बच्चों में ये बीमारी हो रही है। इसके अलावा गर्मी में जंक फूड, दूसरी चीजें खाने से भी शिकार हो रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |