
राजस्थान सरकार में इस कैबिनेट मंत्री को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट






खुलासा न्यूज नेटवर्क। तूने आदिवासियों के खिलाफ जहर बोया है… आदिवासियों को जबरन हिंदू बनाया….लोकसभा चुनाव से पहले तेरा परिणाम आएगा…। सुधर जा नहीं तो मौत के घाट उतार दिया जाएगा। ये धमकी दी गई है कैबिनेट मंत्री और झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी को। एक युवक ने तीन दिन पहले बाबूलाल खराड़ी के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शुक्रवार को जब उनके बेटे देवेंद्र खराड़ी ने उनके अकाउंट पर धमकी भरे इस पोस्ट को देखा तो अपने पिता को बताया। मंत्री खराड़ी ने शुक्रवार शाम को कोटड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है। इधर, इससे पहले मंत्री खराड़ी ने उदयपुर आईजी अजयपाल लांबा और एसपी योगेश गोयल को फोन कर इसकी जानकारी दी थी। धमकी मिलने के बाद एसपी योगेश गोयल ने इसकी जांच शुरू करवा दी है।


