
स्व.मेघवाल की पुण्यतिथि पर काई कार्यक्रम आयोजित हुए






स्व.मेघवाल की पुण्यतिथि पर काई कार्यक्रम आयोजित हुए
बीकानेर। स्व जितेन्द्र मेघवाल की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्व. मेघवाल समाजसेवी थी उन्होंने अपने जीवनकाल में कई ऐसे कार्य जिन्हें लोग आज भी याद करते नजर आते है। स्व. मेघवाल हमेशा गरीबो के हितैशी रहे है। कई ऐसे बच्चों को पढ़ाई जिन्होंने पैसों के अभाव में स्कूल छोड़ दी लेकिन स्व. मेघवाल ने उनको आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया और आज वो बच्चे उनका नाम रोशन कर रहे है। शुक्रवार को उनकी प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर परिवार जनों ने दिव्यांग सेवा संस्थान बीकानेर में अध्यनरत बालक और बालिकाओं को भोजन कराया और फल भी वितरण किये । कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स्व जितेन्द्र के बड़े भाई नेमीचंद रहे ! इनके अलावा परिवार के उपस्थित सदस्यों में रुघाराम इन्नखिया , राजेश कडेला , लालचंद कड़ेला , भंवरलाल इन्नखीया, महेंद्र इन्नखिया , दलवीर इन्नखिया व महेश भी रहकर के कार्यक्रम को सफल बनाया व दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।


