आठ राज्यों में वारदातें करने वाला गिरोह पकड़ा, बसों, ट्रेनों में चुराते थे गहने नकदी

आठ राज्यों में वारदातें करने वाला गिरोह पकड़ा, बसों, ट्रेनों में चुराते थे गहने नकदी

आठ राज्यों में वारदातें करने वाला गिरोह पकड़ा, बसों, ट्रेनों में चुराते थे गहने नकदी

श्रीगंगानगर। राजस्थान सहित आठ राज्यों में वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के चार जनों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह ने करीब एक माह पहले श्रीगंगानगर से खाजूवाला के लिए रवाना हुई बिनोबा बस्ती की महिला के सूटकेस से करीब बीस तौले सोने के गहने पार कर लिए थे। उसके बाद से इन लोगों पर पुलिस ने नजर बना रखी थी। वारदात के पीछे हरियाणा के गिरोह का हाथ हाेने का अनुमान लगने पर पुलिस ने इस गिरोह के काम करने के तरीके का पता लगाया। इसमें पता लगा कि गिरोह में शामिल लोग वारदात के बाद कुछ समय के लिए वापस हरियाणा लौट जाते हैं और फिर कुछ समय के अंतराल पर फिर उन्हीं इलाकों में वारदात को अंजाम देते हैं। गिरोह के चार लोगों के एक बार फिर श्रीगंगानगर इलाके में आने का इनपुट पुलिस काे मिलने पर इन पर नजर रखी गई। श्रीगंगानगर, रायसिंहनगर, हनुमानगढ़, अबोहर, सिरसा, हिसार आदि जिलों में आरोपियों की तलाश की गई। गिरोह के सदस्यों के बीकानेर और श्रीगंगानगर के बीच अवाजाही करने की सूचना मिलने पर इस रूट पर नजर रखी गई। आरोपियों के बुधवार को श्रीगंगानगर में होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने हरियाणा के हांसी इलाके के सिसाई निवासी रामनिवास (42) पुत्र सुरजीत, हिसार जिले के नारनौद थाना क्षेत्र के लुहारी निवासी पालाराम उर्फ राजपाल (42)पुत्र गजेसिंह, हरियाणा के हांसी इलाके के सिसाई निवासी राजेंद्र उर्फ जिंद्र (40) पुत्र रामकिशन, हरियाणा के हांसी इलाके के भाटला निवासी सुनील कुमार उर्फ मजनूं उर्फ चंद्रभान (38) पुत्र चंद्रसिंह को गिरफ्तार किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |