अब शहर से चोर ग्रामीणों की ढाणियों में पहुंचे, दो ढाणियों में जमकर मचाया आंतक, नगदी व गहनों पर किया हाथ साफ

अब शहर से चोर ग्रामीणों की ढाणियों में पहुंचे, दो ढाणियों में जमकर मचाया आंतक, नगदी व गहनों पर किया हाथ साफ

बीकानरे। जिले में चोरी की वारदातें निरंतर बढ़ रही है। पुलिस की रात्रि गश्त को दरकिनार कर चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उपखंड श्रीडूंगरगढ़ में पुलिस थाने से महज़ चंद मीटर की दूरी पर स्थित दो ढाणियों से चोर लाखों का माल चोरी कर ले गए और पुलिस को भनक तक नहीं पड़ी।
जानकारी के अनुसार बीती रात गांव सेरूणा में हाइवे पर स्थित तेजा गार्डन के निकट ही स्थित कालूराम खाती और चंदूराम जाट की दो ढाणियों में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। कालूराम खाती के घर से ढाई लाख नगदी और आभूषण चोरी हो गए जबकि चंदूराम जाट के घर से लाखों रुपए के आभूषण चोरी हुए हैं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है तथा एफएसएल टीम को बुलाया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |