अब जिला अस्पताल में भी होगी सर्जरी, नहीं जाना पड़ेगा पीबीएम

अब जिला अस्पताल में भी होगी सर्जरी, नहीं जाना पड़ेगा पीबीएम

खुलासा न्यूज बीकानेर। एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी बिल्डिंग में नवगठित सर्जरी माइनर ऑपरेशन थियेटर की शुरूआत हो गई है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने मंगलवार को इसका उद्घाटन किया। जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि सर्जरी विभाग के नवगठित माइनर ऑपरेशन थियेटर का शुभारंभ किया गया है। पूर्व में सर्जरी विभाग के माइनर ऑपरेशन के लिए मरीजों को अस्पताल के मुख्य ऑपरेशन थियेटर में जाना पडता था। इससे मरीजों को असुविधा होती थी एवं मुख्य ऑपरेशन थियेटर में इंफेक्शन कंट्रोल में समस्या का सामना करना पड़ता था। माइनर ओटी से मरीजों को इमरजेंसी में ही सुविधाएं मिलेंगी। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आमतौर पर लोगों को सामान्य सर्जरी के लिए भी पीबीएम अस्पताल जाना पड़ता है। अब उन्हें ये असुविधा नहीं होगी। इस दौरान पूर्व अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, आरएमआरएस सदस्य सरजू नारायण पुरोहित, इमरजेंसी इंचार्ज डॉ अनिता सिंह, सर्जरी विभाग इंचार्ज डॉ. दैदीप्य चंद्र श्रीमाली, डॉ अमित अरोड़ा, नर्सिंग इंचार्ज रवि कुमार आदि उपस्थित रहे। अभी कुछ दिन पहले ही सेटेलाइट अस्पताल में प्रसूति सेवाएं भी शुरू की गई है। अर्से बाद अस्पताल में महिलाओं की डिलीवरी हो पा रही है। इसी तरह अब सर्जरी भी हो सकेगी। अस्पताल में पर्ची बनाने के लिए भी बाहर एक शेड लगाया जा रहा है ताकि लोग परिसर के अंदर के बजाय बाहर आराम से पर्ची बनाने का काम कर सकें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |