FIR दर्ज होने के बाद रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान, कहा-जल्द दूंगा गिरफ्तारी

FIR दर्ज होने के बाद रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान, कहा-जल्द दूंगा गिरफ्तारी

FIR दर्ज होने के बाद रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान, कहा-जल्द दूंगा गिरफ्तारी

खुलासा न्यूज़। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी और शिव विधायक रविंद्र भाटी पर बीती रात मुकदमा दर्ज होने पर बोलते हुए कहा सरकारी सबकी आवाज को दबाना चाह रही है मैं उनको बताना चाहूंगा कि न ऐसे कभी दबे है और न ही दबेंगे। जहां पर भी हक और अधिकारों की बात आई तो मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे। आगे भी लड़ते आए है। भाटी ने कहा गिरफ्तारी देने के सवाल पर कहा कि जल्द ही देंगे और निश्चित तौर पर देंगे। आरोपों पर भाटी ने कहा कि उनकी हार की बौखलाहट है जो कहीं न कहीं बता रही है कि चार तारीख को एक बदलाव हो रहा है।

दरअसल, बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ सोमवार शाम को बालोतरा के पचपदरा थाने में मामला दर्ज हुआ है। पचपदरा सीआई अमराराम खोखर ने भाटी और 32 नामजद लोगों के खिलाफ धारा-144 का उल्लंघन, राजकार्य में बाधा और हाईवे जाम करने का प्रकरण दर्ज कराया है। मामले की जांच सीआईडी-सीबी करेगी। 27 अप्रैल को भाटी ने समर्थकों के साथ बालोतरा में एसपी ऑफिस के बाहर 4 घंटे धरना दिया था।

रविंद्र सिंह भाटी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा की देवतुल्य जनता अपने बेटे और भाई पर विश्वास जरूर जताएगी। 4 जून को ऐतिहासिक परिणाम आएगा। बालोतरा में एफआईआर दर्ज होने के सवाल पर भाटी ने कहा कि सरकार सबकी आवाज को दबाना चाह रही है मैं उनको बताना चाहूंगा कि न ऐसे कभी दबे है और न ही दबेेंगे। जहां कई पर भी हक और अधिकारों की बात आई तो मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे। आगे भी लड़ते आए है।

भाटी बोले- जल्द देंगे गिरफ्तारी

सोशल मीडिया पर पोस्ट चल रही है कि आप गिरफ्तारी दे सकते है इस सवाल के जवाब पर कहा कि जल्द ही देंगे और निश्चित तौर पर देंगे। अपने ऊपर लगे आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि यह उनकी हार के बौखलाहट है जो कहीं न कहीं बता रही है कि चार तारीख को एक बदलाव हो रहा है। पहले तमाम तरीके के आरोप-प्रत्यारोप कर रहे है इनका स्वागत है। भाटी ने कहा कि निष्पक्ष होकर आप जांच करवावें आरोपी जो भी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |