
आपको भी करना है बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन में सफर, तो यह खबर आपके लिए जरुरी






आपको भी करना है बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन में सफर, तो यह खबर आपके लिए जरुरी
बीकानेर। उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात आगामी तीन दिनों में प्रभावित रहेगा। इसके कारण कई ट्रेनें रद्द हुई है तो कइयों का मार्ग बदल कर संचालित किया जा रहा है। वहीं बाड़मेर से चलने वाली दो ट्रेनें भी 29 अप्रेल से 01 मई तक आंशिक रद्द रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार आंदोलन के कारण गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी रेल 29 अप्रेल से 01 मई को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी इसी तरह गाड़ी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर 29 अप्रेल से 01 मई तक जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली दिल्ली से संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर रेल 29 अप्रेल से 01 मई को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 14888, बाड़मेर-ऋषिकेश 29 अप्रेल से 01 मई को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक चलेगी। बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन से प्रतिदिन काफी लोग हरिद्वार की यात्रा करते है। कई लोग गंगा स्नान के लिए वहीं जाते है। लेकिन अब ट्रेन के बठिंडा तक ही आवाजाही करने से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी हो गई है। यात्रियों को हरिद्वार पहुंचने के लिए अन्य साधन तलाश करने पड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले काफी दिनों से आंदोलन के चलते बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन बठिंडा तक ही संचालित की जा रही है।


